नेपाल में आदिपुरुष समेत कई हिंदी फिल्में हुई बैन, फिल्मों को लेकर बवाल अभी भी जारी है

काजल पाल। ओम राऊत की फिल्म आदिपुरुष ना सिर्फ भारत में बल्कि नेपाल में भी विवादों के चलते काफी चर्चित हो रही है। फिल्म के डायलॉगस को लेकर काफी बवाल हो रहा है। फिल्म के मेकर्स ने काठमांडू के मेयर को खत तक भेज दिया है। आदिपुरुष को लेकर फिल्म मेकर्स, राइटर्स, डायरेक्टर, किरदारों की भूमिका निभाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री, को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बात करें नेपाल की तो, नेपाल की राजधानी काठमांडू में तो फिल्म पर बैन ही लगा दिया गया है। जिसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स ने इस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर मेयर को खत तक लिख दिया है। नेपाल में फिल्म आदि पुरुष पर बैन होने का मुख्य कारण ये है, कि, फिल्म में एक डायलॉग है जिसमें यह दावा किया गया है कि सीता मां, भारत की बेटी हैं। बल्कि रामायण के अनुसार, सीता जी का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। जिससे यह साबित होता है कि सीता माता नेपाल की बेटी हैं।

आपको बता दें, नेपाल ने फिल्म के इस डायलॉग को लेकर फिल्म मेकर्स से हटाने की मांग की थी। नेपाल के सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को 3 दिन का समय दिया था, इस फिल्म में से डायलॉग को हटाने के लिए, उन्होंने साफ-साफ कहा था, कि अगर वह फिल्म आदि पुरुष से इस डायलॉग को 3 दिनों के अंदर नहीं हटाएंगे, तो नेपाल में इस फिल्म को बैन कर दिया जाएगा। और हिंदी फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। फिल्म मेकर्स ,’टी सीरीज’ की तरफ से बालेन शाह को भेजे गए खत में कहा गया -, अगर हमने किसी भी तरह से नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो हम सबसे पहले माफी मांगना चाहेंगे… ऐसा जानबूझकर या किसी को नुकसान पहुंचाने की भावना से नहीं किया गया है। भारतीय होने के नाते दुनियाभर की महिलाओं का सम्मान करना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम आप से निवेदन करते हैं, कि फिल्म को कलात्मक रूप से देखें और इतिहास में इसका नाम शामिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म को पहुंचाने की भावना का समर्थन करें।” नेपाल में अब आदि पुरुष फिल्म, पर बैंन तभी हटेगा, जब तक कि फिल्म मेकर्स इस फिल्म में हुई गलतियों को ठीक नहीं कर देते हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे