25 अप्रैल से शुरू होगीं केदारनाथ की यात्रा और 6 मई से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जाने इस बार की व्यवस्था

केदारनाथ

केदारनाथ

काजल मौर्या। इस वर्ष केदारनाथ धाम जाने वाले रास्तों पर घोड़े और खच्चरों की निगरानी के लिए विशेष जवानों को तैनात किया जाएगा। केदारनाथ धाम के आधार शिविर गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच 19 किमी. लंबी पैदल यात्रा में बड़ी तादात में बाबा भोलेनाथ के भक्त घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। अक्सर यात्रा के दौरान खच्चरों और घोड़ों के साथ क्रुरता देखी जाती है। इस बार इन जानवरों के साथ अमानवीयता न हो, इसलिए इस बार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विशेष उपाय किया है। इस बार केदारनाथ रास्तों की निगरानी के लिए प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को तैनात करने की योजना बनाई है। इस वर्ष की यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा आयोजित बैठक में जिलाधिकारी दीक्षित ने यह जानकारी दी है।

केदारनाथ

इस साल केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है, डीएम दीक्षित ने बताया कि इस बार क्रूरता न हो इसलिए प्रांतीय रक्षक दल के जवान इस बार निगरानी करेंगे। इस बार किसी भी हाल में बीमार और शारीरिक रूप से कमज़ोर घोड़ों और खच्चरों को काम पर नहीं लगाया जाएगा। डीएम ने कहा कि यात्रा के हर पड़ाव पर जवानों की तैनाती करने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, गौरतलब बात यह है कि पिछले साल केदारनाथ यात्रा के दौरान कई घोड़ों और खच्चरों की मौत हो गई थी। उसके बाद यह आरोप लगाया गया था कि घोड़ों और खच्चरों के मालिकों द्वारा ज्यादा काम लेने के कारण से ये मौतें हुई। कोविड-19 महामारी के कारण 2 साल तक केदारनाथ धाम के कपाट श्रध्दालुओं के लिए नहीं खोले गए थे, पर पिछले वर्ष  2 साल बाद शुरू हुई यात्रा केदारनाथ समेत चारों धामों में श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, और ये आरोप लगाया गया था कि इसका फायदा उठाते हुए घोड़ों और खच्चरों के मालिकों ने कथित तौर पर जमकर पैसा कमाया। इसके लिए घोड़ों और खच्चरों को जरूरी आराम दिए बिना उनसे क्रूरता से काम कराया गया। इसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ का दौरा किया था। बहुगुणा ने अफसरों से इस मामले की जांच करने और घोड़ों और खच्चरों से क्रूरता बरतने वाले मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने को कहा गया हैं।

About Post Author