धर्मसंसद में गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण महाराज गिरफ्तार

कालीचरण

कालीचरण

जूही पंडित: धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित भाषण देने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी पर विवादित भाषण देने के साथ नाथूराम गोडसे की तारीफ करते सुना गया है। मध्यप्रदेश के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी हुई है.  रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कालीचरण की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक , कालीचरण ने खजुराहो में एक गेस्ट हाउस में बुकिंग कराई थी लेकिन वो वहां रूका नहीं था. उस गेस्ट हाउस से उसने चेक आउट भी नहीं किया ताकि पुलिस को चकमा दे सके .कालीचरण खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बाघेरश्र्वरी धाम के करीब एक  शख्स के घर पर रूका था. पुलिस से  बचनेके लिए उसके तमाम साखियों ने भी  फोन बंद कर  दिये थे. पुरे दिन पुलिस ने सुराग तलाशे और सुबह तड़के 8-10 पुलिसकर्मियों की टीम उसे  गिरफ्तार कर रायपुर रवाना हो गई.आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र के अकोला से आए कालीचरण महाराज ने अपने संबोधन में कहा था कि इस्लाम का उद्देशय राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. उसने यह घोषणा की कि ‘मोहनदास करमचंद गांधी ने देश को नष्ट कर दिया.. नाथूराम गोडसे को सलाम ,जिन्होंने उन्हें मार डाला;कालीचरण महाराज ने मांग की कि लोग हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए एक कट्टर हिंदू नेता चुनें.कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे जो खुद धर्म संसद में मौजूद थे, बाद में उनकी शिकायत पर पुलिस भारतीय पर पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं में 505 (विभित्र वर्गों के बीच शत्रुता, घ्रणा या दवेश पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 294(अश्र्लील कृत्या) के तहत मामला दर्ज किया था.जांच के दौरान, पुलिसल ने कालीचरण के महात्मा गांधी और एक विशेष समुदाय के खिलाफ दी गई टिप्पणी के विडियो को भी जब्त कर लिया था.

About Post Author