दिल्ली, UP और MP में भारी बारिश का अनुमान, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

मध्य्प्रदेश,  दिल्ली,  उत्तर प्रदेश  और  उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड को लेकर सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि मंगलवार के लिए यहां ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए चार धाम कि यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो दिल्ली में रविवार से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

उधर, मध्यप्रदेश में 24 घंटे से बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में 2 इंच तक बारिश होने से जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम के हालत बन गए  तो इंदौर में भी आधा इंच तक बारिश हो गई। होशंगाबाद, बुरहानपुर और ग्वालियर में दो से लेकर 3 इंच तक पानी भरा हुआ है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे