एक लाख में ले जाएं 32 किलोमीटर की माइलेज वाली कार

मारुति ऑल्टो

मारुति ऑल्टो

निवेदिता शर्मा। मारुति ऑल्टो को भारत में अभी भी खूब पसंद किया जाता है। इसकी कम कीमत और जबरदस्त माइलेज की वजह से यह ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर कार है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति अल्टो 800 (Maruti Alto CNG) का नाम शुमार है। जिस वक्त यह पहली बार बाजार में लॉन्च हुई थी तो इस गाड़ी ने रिकॉर्ड सेल्स हासिल की थी। न केवल तब, अब भी यह गाड़ी सेल्स के मामले में रिकॉर्ड बनाती है। पिछले महीने ही मारुति ऑल्टो 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। मारुति अल्टो 800 (Maruti Alto 800) का बिकने का सबसे मुख्य कारण है इसकी कीमत और बेहतर माइलेज। यदि आप इस दिवाली मारुति ऑल्टो को खरीदते है तो आपको सिर्फ 1 लाख रूपये में यह नई गाड़ी मिल जाएगी। आइए जानते हैं कैसे? मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया गया है। अल्टो 800 की सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32 किलोमीटर पर किलोग्राम का है। सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल की तुलना में लोगों को खर्च से निजात दिलाती है। यदि आप सीएनजी वेरिएंट को बाजार में खरीदने के लिए निकलते है तो आपको 5 लाख रूपये से 6 लाख रूपये तक की राशि चुकानी पड़ती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसे मात्र 100000 रूपये में घर ला सकते है। दरअसल, इस गाड़ी पर ग्राहकों को फाइनेंस का ऑप्शन में दिया जा रहा है जिसके तहत मात्र 100000 रूपये की डाउन पेमेंट पर ग्राहक इस गाड़ी को घर ला सकते हैं। अगले 5 साल के लिए आपको एक निश्चित ब्याज दर के हिसाब से ईएमआई (Maruti Alto in EMI) का भुगतान करना होगा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को दो वेरिएंट- एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) पर सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी एलएक्सआई वैरिएंट में बॉडी कलर के बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलता हैं। ऑल्टो एलएक्सआई एस-सीएनजी मॉडल पर सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं, एलएक्सआई (ओ) वैरिएंट में ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी वैरिएंट पर फ्रंट पैसेंजर एयरबैग मिलता है।

About Post Author