दो दिन तक दादी के शव के पास बिलखता रहा मासूम

शव के पास बिलखता रहा मासूम

शव के पास बिलखता रहा मासूम

केहकशा चौधरी। गाजियाबाद में मोदीनगर के सीकरी कला गांव में रहने वाली सरोज शर्मा का गला दबाकर और सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई। उनकी उम्र (58) साल की थी । आरोपी घटना के बाद मकान को अंदर से बंद कर फरार हो गया । शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि यह घटना दो दिन पुरानी हैं। शव के साथ दो दिन तक उसका ढाई साल का पोता कल्लू उस घर में बंद रहा। गुरुवार दोपहर को महिला का बेटा गांव पहुंचा तो उसने महिला को आंगन में लहूलुहान पड़ा  देखा। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरी जांच पड़ताल की। सरोज शर्मा के पति मांगेराम की बीमारी के कारण मौत हो गई वहीं 10 साल पहले उसके बड़े बेटे मनजीत की भी मौत हो गई। महिला अपने एकलौते बेटे- बहू और ढाई साल के पोते के साथ मोदीनगर के गुरूद्वारा रोड स्थित एक किराए के मकान में रहते हैं। सियानंद एक कंपनी में मशीनमैन है। सियानंद समय-समय पर अपनी माँ के पास गांव मिलने आ जाया करता था। ग्रामीणों के मुताबिक कि गुरुवार को सरोज शर्मा के मकान में जंगले के पास एक मासुम बच्चा रो रहा था। जब पड़ोसीयों ने बच्चे के रोने की अवाज सूनी तो वे लोग वहां जमा हो गए। इसी बीच सियानंद भी वहा आ पहुचा। अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो सियानंद पास के मकान के सहारे अपने मकान में दाखिल हुआ।उसने घर के आंगन में अपनी मां को लहूलुहान शव में पड़ा पाया। उसकी मां के हाथ पीठ पर साड़ी से बंधे हुए थे। और घर का सामान भी इधर-उधर पड़ा था। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है सरोज की किसी से दुश्मनी या रंजिश की बात अभी सामने नहीं आई है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है। उसे देखकर यही लग रहा हैं कि हत्यारा कोई अपना ही है, जो घर में आसानी से दाखिल हुआ होगा और घटना को अंजाम दिया। और अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कुछ सबूत हाथ लगे हैं। संपत्ति विवाद और अन्य बिंदुओ पर जाचं होगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

About Post Author