आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एफडीपी की शुरूआत

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एफडीपी की शुरूआत

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एफडीपी की शुरूआत

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एटीएएल एफडीपी “डेटा एनालिटिक्स एंड मशीन लर्निंग की शुरूआत हुई। दो सप्ताह चलने वाली एफडीपी का आयोजन एआईसीटीई के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी ने मुख्य अतिथि जेबपे के उपाध्यक्ष गोविंद कुमार और मुख्य वक्ता के साथ-साथ देश के कई राज्यों के प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन लाइन और ऑफ लाइन मोड पर किया जा रहा है जो कि दो सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आ रही तेजी के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में बढ़ौतरी हुई है। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे रोजगार अवसर उपलब्ध हैं। इस दौरान सीएसई विभाग के एचओडी डॉ प्रभात कुमार विश्वकर्मा ने अटल-एफडीपी की थीम के बारे में बताया। डाटा एनालिसिस का उपयोग किसी डेटा को समझने के लिए और उससे बेहतर परिणाम प्राप्त करने में किया जाता है। एक डेटा एनालिसिस प्रक्रिया में डाटा माइनिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, सांख्यिकी एनालिसिस, डिस्क्रिप्टिव, बिजनेस एनालिसिस और बड़े डाटा एनालिसिस इत्यादि को शामिल किया जा सकता है। इस मौके पर कई प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे।

About Post Author