राकेश टिकैत के घर पहुँचने पर परिवार हुआ भावुक

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

अनुराग दुबे: राकेश टिकैत जो कि भाकियू यानि भारतीय किसान यूनिन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं , उनहोंने अपने यूनियन के मिशन को पुरा करने के बाद अपने आवास सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित अपने आवास रात को करीब 1 बजे पहुचे । राकेश टिकैत को देखकर उनकी ब़डी बहन ओमबीरी और उनके परिवार के लोग भावुक हो गये । यहाँ पर जाने से पहले वे किसान भवन पहुंचे और अपने पिता महेंद्र सिंह चौधरी को श्रद्धांजली अर्पित किए । सरकार द्वारा तीनों कानुनों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान यूनीयन ने सरकार के खिलाफ कई अलग अलग जगहों पर घेर रखा था । राकेश टिकैत गाजीपुर बॉडर पर अपना कमान संभाल रखा था , चौधरी राकेश टिकैत की करीब 383 दिनोम बाद घर वापसी हुई है। फतेह मार्च के किसानों ने इनका स्वागत स्वैग से किया और इन पर फुलों कि बरसात हुई। सोरम ,हडौली और सिसौली के किसानों ने खुब फुल बरसाए।
सरकार के खिलाफ आंदोलन की कामयाबी का श्रेय किसानों ने टिकैत बन्धुओं को दिया । राकेश टिकैत का काफिला जिसे नाम दिया गया फतेह मार्च नाम दिया , जो राकेश टिकैत के अगुवाई में दिल्ली देहरादुन हाइवे पर किसानों ने चौधरी राकेश टिकैत का जोश के साथ स्वागत किया , भंगेला चेकपोस्स्ट से होते हुए फतेह मार्च खतौली और मंसूरपुर पहुंचा और यहाँ पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजली दिए। और इस तरह होते हुए उन्होंने घर को प्रस्थान किए।

About Post Author