इरोड़ की बेटी बनी अमेरिकी स्कॉलर , जीती 3 करोड़ रुपये

स्कॉलर शिप

स्कॉलर शिप


अमेरीकन स्कॉलर शिप प्रोग्राम में कई बच्चे अपना हाथ अजमाते हैं , और लाखों – करोडो जीतते हैं ।
जो बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए और विदेश में पढने का सपना देखते हैं। वो लोग कई विदेशी स्कॉलर शिप की परीक्षा देते हैं और जीतते भी हैं , आपको बता दें कि भारत के बच्चे हर साल विदेशी सकॉलरसीप में अच्छी व मोटी रकम जीतते हैं । इसी परंपरा को आगे बढाते हुए तमिलनाडु के इरोड प्रांत व जिले के एक किसान की लडकी ने फिर से एक बार विदेशी सकॉसरसीप के प्रोग्राम में भारत का प्ररचम लहराया है। आपको बता दें कि इस लडकी का सपना विदेश में जाकर पढना है। खासकर अमेरिका में जाकर पढना। इस लडकी यानी स्वेगा समीनाथन ने अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठीत विश्वविधालयों में से एक, युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में तीन करोड रुपये की छात्रवृति की रकम अपने नाम की है। सवेगा समीनाथन तमिलनाड़ु के इरोड जिले के कसीपालयम की रहने वाली हैं । आपको बता दें कि इनके इस उपलब्धि से उनके माता – पिता फुले नहीं समा रहे हैं। छोटेसे गाँव कसीपालयम के सभी लोग , गाँव के बेटी की इस उपलब्धि से गौरन्वान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि गाँव के बेटी का विदेश जाकर पढने का सपना अब साकार होने वाला है , आपको बता दें कि युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में पढना एक गौरव से कम नहीं है , इसलिए प्रांत के सभी लोग बेहद खुश हैं।

About Post Author