मस्क

मस्क


अनुराग दूबे: सदी के सबसे क्रान्तीकारी आदमी एलन मस्क , जो कि सबसे टेस्ला कंपनी सहित कई अन्य कंपनीयों के मालिक हैं , जिनका सपना इंसान को मंगल पर पहुंचाना और मंगल पर जीवन खोजना है। आपको बता दें कि ये स्पेशएक्स कंपनी के मालिक भी हैं , इनकी ये कंपनी ने बहुत से कारनामें कीये हैं आपको बता दें कि अभी तक रीयुजेबल रॉकेट जहाँ बडी – ब़डी कंपनीयाँ नहीं कर पायीं , वहाँ इनकी स्पेश एक्स कंपनी ने कर दिखाया , इनका रॉकेट उपर गया भी और वापस आया भी , इसे कहते हैं रियुजेबल टेक्नोलॉजी । कई विफलताओं के बाद इनकी ये कंपनी ने सफलता पाई है, इन्होंने बिना रिस्क उठाये कोई काम किया हीं नहीं , जब इनकी दो लागातार रॉकेट सिस्टम फलॉप शाबित हुआ , तो वहीं इन्होंने अपने घर को बेंच कर अपना पुरा फोकस तीसरे रॉकेट के सफल करने पर लगा दिया और इनकी कंपनी के कर्मचारी औऱ इनकी लागातार मेहनत इनको सफल बना दिया , अभी इस समय इनकी कई कंपनियाँ चल रही हैं , कुछ दिन पहले वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे , हाँलाकि फिर कुछ समय के बाद वे पहले
अगर मस्क ने इतना भुगतान किया तो यह टैक्स रकम अमेरिकी कोष सेवा में रिकॉर्ड भुगतान होगी। इतना टैक्स का भुगतान अभी तक किसी भी अमेरिकन ने नहीं किया है। मस्क ने भी इसी साल दिसंबर में कहा था कि वो जितना टैक्स का भुगतान करेंगे उतना अभी अमेरिका के इतिहास में किसी ने भी नहीं किया है।

About Post Author