सनकी तानाशाह का एक बार फिर पागलपन वाला फैसला

तानाशाह

तानाशाह


अनुराग दुबे:
उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किंम जोंन उंग के पागलपन वाले फैसले के बारे में हम सभी जानते हैं , ये सनकी तानाशाह अपने फैसले से हमेशा सुर्खीयों में रहता है वो चाहे दुनिया अपने एटॉमिक पावर से धमकाने का बात हो , हमेशा दुनिया को अपनी ताकत को दिखाने की बात हो , या फिर नए – नए हथियारों का परिक्षण करने की बात हो , या अपने बड बोले बोल हों वह हमेशा से चर्चित रहता है , अब इसका एक और नया कांड सामने आया है , उसने अपने पिता तानाशाह किंग – जोंग – उल के 10वीं पुण्यतिथी पर अपने देश के नागरिकों के ऊपर ऐसे नियम लगाए हैं जिसे देखकर आप सन्न रह जाएगें ।
उसने अपने नागरिकों पर 11 दिनों के लिए हंसने , शराब पीने तथा खरीदारी करने पर प्रतिबंध लगाए हैं । साथ हीं इस दौरान अगर किसी के घर , किसी की मौत भी होती है तो उसके परिवार के लोग जोर – जोर से रोने की अनुमति भी नहीं है , अगर कोई इस फैसले के खिलाफ जाता है तो उसको भारी दंड दिया जाएगा । यहाँ के नागरिक अपनी आवश्यकता की समान भी नहीं खरीद सकते हैं । अगर ऐसा करते हुए कोई पकडा जाता है फिर उसको इसका खामयाजा भुगतना पडेगा और साथ हीं उसके उपर देशद्रोह का मुकदमा भी चलाया जाएगा क्योंकि तानाशाह ने राष्ट्रीय शोक अपने पिता के 10वीं पुण्यतिथी घोषित किया है , जिसके कुछ निय़म और शर्तें हैं।

About Post Author