अवैध शराब के साथ आठ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब

अवैध शराब

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एंव तस्करी के विरुद्ध अभियान के क्रम में 218 लीटर अवैध शराब के साथ आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा अभियुक्त छोटे लाल पुत्र मेवा लाल निवासी पिपरहटा थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त फगुहार पुत्र चौबे निवासी शरीफपुरनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता बुधनी पत्नी बुद्धन सरोज निवासी जहरही का पुरवा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 60 किलो लहन नष्ट कराते हुए 30 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद होने अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बृजलाल निषाद पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर शराब व जवाहिर सरोज पुत्र मुन्नी लाल निवासी बड़ा गढ़वा थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 18 लीटर अवैध शराब व निर्मल पासी पुत्र लुसुरू निवासी पहड़िया के कब्जे से 15 लीटर शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त दयाराम निषाद पुत्र शिवनाथ निषाद निवासी महेवाघाट थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब व नन्हू निषाद पुत्र धानी निषाद निवासी महेवाघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान कर दिया है। आठ अभियुक्त

About Post Author