देश में बढ़ रहा है ड्रग्स का कारोबारः कांग्रेस

देश

देश

शुभम् पांडेय।  आज के समय में देश का युवा नशे की लत का शिकार होता जा रहा है। नशे की अगर बात की जाए तो ड्रग्स को सबसे खतरनाक मादक पदार्थ माना जाता है। इसे देश में ‘म्याऊं- म्याऊं’, ‘पोपट पान’, ‘अलबेली पहेली’, तथा ‘चमेली’ आदि नामों से बेचा जा रहा है। जानकारों कि मानें तो देश में सालभर में लगभग हजारों करोँड़ की ड्रग्स सप्लाई होती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में लगभग 25,000 करोड़ के ड्रग्स पकड़ी गयी। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि देश में इस समय 1,75,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स सरकार की लापरवाही के चलते देश के बाजारों में पहुंच चुकी है। कांग्रेस का आरोप है, कि पूरे देश में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार गुजरात के बंदरगाहों से हो रहा है। बावजूद इसके सरकार हमारे युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़े रहे एक अवकाश प्राप्त अधिकारी कहते हैं कि नशे का कारोबार कोविड के दौरान तो थोड़ा कम हुआ था, लेकिन उसके बाद एक बार फिर से यह तेजी पकड़ने लगा है। उनका कहना है कि नशे के कारोबार की जड़ें इतनी गहरी है कि इस पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकती है लेकिन पूरी तरीके से खत्म नहीं किया जा सकता है। हाल ही में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 52 किलो कोकेन पकड़ी गयी जिसकी किमत 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे नमक की एक हजार बोरियों में छिपाया गया था

About Post Author