मिमिक्री कांड पर बोले दानिश अली, मुझे जब गाली दिया जा रहा था उस वक्त प्रधानमंत्री जी कहां थे

दानिश अली

ग्रेटर नोएडा। मिमिक्री कांड पर सियासत जारी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दुःख जताते हुए हुए कहा कि पद की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है। मिमिक्री के द्वारा जाट समाज के लोगों को ठेस पहुंचाया, किसान का अपमान किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदनाएं प्रकट की हैं। इस बीच अमरोहा से सांसद दानिश अली ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए दानिश अली ने कहा जगदीप धनकर जी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनको बुरा लग रहा है और उनको अपने छवि की चिंता है। प्रधानमंत्री संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। चिट्ठी लिख रहे हैं, लेकिन उस वक्त यह सब कहां थे जब रमेश द्वारा मुझे गाली दिया जा रहा था। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक लेटर ही या फोन करके या मीडिया संस्थान में आकर ही बयान क्यों नहीं दिया। आपको बता दे तो 141 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के सभी सांसद संसद की सीढ़ी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया उनके बॉडी स्ट्रक्चर को लेकर भी मजाक उड़ाए जिसका वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बनते नजर आए जिस पर राज्यसभा के सभापति ने उसी दिन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि गिरावट की भी कोई सीमा होती है। आपके ही नेता मेरे अपमान का वीडियो बना रहे हैं। वह आपसे भी बड़े हैं इशारों एवं विचारों में ही राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे