कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की राहें जुदा, सपा ने ‘एकला चलो’ का दिया संदेश

 Rajtilak Sharma

बीजेपी के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन को एक बार फिर से झटका लगा है। सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। अब उत्तर प्रदेश में दोनों ही पार्टियां अपने दम पर लोकसभा के चुनाव में उतरेंगी। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ने का प्रस्ताव दिया था। वहीं इससे पहले सपा ने 11 सीट कांग्रेस को देने एलान किया था जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से बयान बाजी शुरू हो गई थी। इसी सब को देखते हुए एक बार फिर से अखिलेश यादव ने 17 सीट देने की घोषणा की थी। जिसमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, कैसरगंज, झांसी, महराजगंज वाराणसी, अमरोहा, सहारनपुर, कानपुर, हाथरस और बागपत सीट दी थी। इसका असर साफ देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा से दूरी बना ली। वहीं मीडिया पिछले काफी दिनों से साथ आने की संभावना के साथ ही सीटों पर पेंच फंसता नजर आ रहा था। इसको लेकर डिपंल यादव का कहना है कि दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है।

About Post Author