नशे में बस चालक से अनियंत्रित हुई बस, मथुरा में तीन लोगों की मौके पर मौत, 22 यात्री घायल

(ग्रेटर नोएडा) Rajtilak Sharma। बीती रात देर रात उस समय यमुना एक्सप्रेसवे पर चीखपुकार मंच गई जब एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के दुर्घटना होते ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस के 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छह की हालत काफी गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
बस के ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
हादसा जिला मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। जैसे ही मथुरा प्रशासन को मामले की जानकारी हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम, एसएसपी सहित सहित सभी आलाधिकारी और यमुना एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ङेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जब बस बेकाबू होकर पलटी तो इस समय बस के चालक ने शराब पी रखी थी। यही कारण था कि वस पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। कई एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया और उनका उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को आगरा रेफर कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

About Post Author