पुलवामा में पलटी बस, बिहार के चार लोगों की मौत, कई यात्री घायल

पुलवामा में पलटी बस

पुलवामा में पलटी बस

राजतिलक शर्मा। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में शनिवार सुबह एक  राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट गई। इस हादसे में  कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पाल में भर्ती कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घायलों में कई की हालत चिंताजनक है। हादसे के बारे में स्थानीय अधिकारी ने बताया कि  दुर्घटना नेशनल हाईवे-44 के झेलम ब्रिज के पास हुई। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने आगे बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से तीन घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य यात्री की एसडीएच पंपोर में इलाज के दौरान जान चली गई। मारे गए सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।

मरने वालों की हुई पहचान

अधिकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान हो गई है। मरने वाले चार लोगों में से दो कटिहार के रहने वाले थे और अन्य दो में से एक पश्चिम चंपारण और किशनगंज का रहने वाला था। हादसे में मारे गए लोगों में नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार और कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, कटिहार के निवासी के रूप में हुई है। दूसरी तरफ किसी ने भी अभी तक पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं पुलिस ने स्वतः ही मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

About Post Author