उमेश हत्याकांड में शामिल शूटर के आशियाने पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

उमेश हत्याकांड में शामिल शूटर के आशियाने पर चला ‘बाबा का बुलडोजर

उमेश हत्याकांड में शामिल शूटर के आशियाने पर चला ‘बाबा का बुलडोजर

सलोनी गुप्ता। प्रयागराज में उमेश हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम का घर सोमवार को बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम का घर प्रयागराज तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड पर स्थित है,जिस पर सोमवार दोपहर 12;20 बजे बुलडोजर चलना शुरु हुआ था उसके बाद लगभग 80 प्रतिशत मकान ढह चुका है। जानकारी के लिये बता दें कि, (PDA) प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने घर ढहाने का आदेश 13 मार्च को जारी कर दिया था। मकान की कीमत 2 करोड़ रूपये बताई जा रही है। शूटर मोहम्मद गुलाम का घर लगभग 335 वर्ग मीटर में बना है, और इसकी कीमत 2 करोड रुपये है। (PDA) प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कहा, कि गुलाम का मकान बिना नक्शा पास करवाये राज्य सरकारी जमीन पर बनाया गया है । बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण  ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से अब तक तीन के घर पर बुलडोजर चलाकर उन्हें खंण्डर कर दिया है । जिन आरोपियों के घर पर बुलडोजर ने कहर वरपाया है, उनमें चकिया स्थित वह घर भी शामिल है , जिसमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहती थीं । चकिया स्थित इस घर को (PDA) ने 1 मार्च को बुलडोजर एक्शन के जरिये ढहा दिया था। बताया गया कि यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेईमानी और रिश्वत से कमाई हुई संपत्ति के तौर पेश किया गया था ।

About Post Author