कन्हैयालाल की हत्या के साथ-साथ नूपुर शर्मा के पांच समर्थकों का गला रेत करने का था प्लान

हत्या

हत्या

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या में शामिल लोग हर रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं। इन लोगों का प्लान इतना खतरनाक था कि जांच कर रही एनआईए की टीम भी सकते में आ चुकी है। जांच कर रही एनआईए ने सातवें आरोपी फरहाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। फरहाद ने बताया कि वे शहर में 5 लोगों का गला रेतना चाहते थे। नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से इन्हें मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया गया था और इसके लिए सभी की रेकी भी करा ली गई थी। हालांकि, कन्हैया के रूप में पहले शिकार के बाद ही हत्यारों को दबोच लिया गया। जानकारी के मुताबिक फरहाद को ही पांच लोगों की रेकी करने का जिम्मा दिया गया था और उसने अपने संपर्क के लोगों की मदद से कन्हैया समेत 5 लोगों की रेकी की थी। नूपुर शर्मा के समर्थकों की हर डिटेल जुटाई गई थी और रियाज-गौस के अलावा साजिश में शामिल सभी लोगों के साथ साझा किया गया था। यह भी बात सामने आ रही है कि इन लोगों ने 16 जून को एक गुप्त बैठक भी की थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि हत्या के बाद वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालना है ताकि हिंदूओं के बीच दहशत बनाई जा सके। हत्या के बाद वीडियो का आईडिया फरहाद का ही था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फरहाद रियाज अत्तारी का ही रिश्तेदार है। फरहाद को पूरे प्लान की जानकारी थी और रियाज और गौस को ही उसने आर्थिक मदद भी दी थी ताकि काम को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। अब जांच कर रही टीम को उन लोगों की तलाश है जिन्होंने कन्हैयालाल और दूसरे लोगों की रेकी की थी। मालूम हो कि उदयपुर के दीन शाह कॉलोनी में रहने वाले फरहाद को 30 के दिन गिरफ्तार कर लिया गया था

About Post Author