पराग अग्रवाल को हटाने के बाद एलन मस्क ने अग्रवाल को दिए इतने रूपये की आप सोच नहीं सकते

पराग अग्रवाल को हटाने के बाद एलन मस्क ने अग्रवाल दिए इतने रूपये की आप सोच नहीं सकते

एलम मस्क और पराग अग्रवाल

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने Twitter की कमान अपने हाथ में लेते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। अब उन्हें एग्रीमेंट के चलते पराग अग्रवाल को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पराग अग्रवाल को एलन मस्क 346 करोड रुपए देंगे। कारोबार जगत के कुछ उसूल होते हैं इन नियमों के मुताबिक जब भी कोई बड़ी कंपनी का सीईओ बनता है तो उसे कंपनी द्वारा सैलरी के साथ कुछ शेयर भी दिए जाते हैं । अभी पराग अग्रवाल के पास 1,28,000 से अधिक शेयर कंपनी के है। इस हिसाब से उन्हें हट जाने का भुगतान एलन मस्क के द्वारा किया जाएगा। मीडिया में काफी लंबे समय से चर्चा है कि पराग अग्रवाल पिछले नवंबर में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा देने के बाद टि्वटर के सीईओ बने थे। बाद में जब ट्विटर की एलन मस्क के साथ डील हुई। तभी से मस्क और अग्रवाल के रिश्ते में कुछ खटास आनी शुरू हो गई थी। एलन को ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट पर यकीन नहीं था और उन्होंने इन पर और पारदर्शिता का आरोप भी लगाया था एलन वोट अकाउंट्स समेत तमाम जानकारी मांग रहे थे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे