आर्थिक तंगी में बीता आमिर खान का बचपन


श्रुति अधिकारी

(ग्रेटर नोएडा) आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान दो भाई और दो बहन हैं। आमिर खान 14 मार्च को 59 साल के हो गए। बॉलिवुड में काम करते हुए 30 साल हो चुके हैं। आमिर खान ने इन 30 सालों में 48 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई हैं। आमिर खान की 3 फिल्में टॉप 10 में आई हैं, जैसे कि दंगल इनकी सबसे सुपरहिट फिल्म थी। आमिर खान ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने अतीत में क्या-क्या झेला है, उनके अब्बा जान ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार पैसे के मामले में बहुत परेशान रहता था। उनके पिता बहुत सीधे इंसान थे और उन्हें कर्ज में उनका जीवन गुजर रहा था। वह छोटी-मोटी फिल्मों में काम करके पैसा कमाते थे, लेकिन वह पैसा उन्हें टाइम पर नहीं मिलता था। इतनी आर्थिक तंगी के बाद भी आमिर के माता-पिता ने उन्हें पढ़ाया, और फीस की शिकायत कभी नहीं आने दी।

About Post Author