पीएम मोदी ने यूपी को दी एक औऱ बड़ी सौगात , गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

पीएम मोदी
अनुराग दूबे: उत्तरप्रदेश में चुनावी रैलियां तेज हो रही हैं , चुनावी माहौल भी गरमा गया है । सभी पार्टियां अपना – अपना शत् प्रतिशत दे रही हैं , आपको बता दें कि अगले साल के शुरूवात में हीं उत्तरप्रदेश के विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए सभी पार्टियाँ अपना समुचा ताकत झोंक देना चाहती हैं , कोइ भी पार्टी अपना कोइ भी कोर कसर नही छोडना चाहती है । इधर हमारे पीएम जी कि यूपी यात्रा जारी है , आज प्रधानमंत्री मोदी जी गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगें । उत्तरप्रदेश के तमाम पार्टीयों के बीच चुनावी तकरार जारी है।
इधर पीएम का चुनावी कैमपेन भी जारी है, आज इनका रैली शाहजांहपुर में होने को है, ऐसा कायास लागाया जा रहा है कि य़हाँ पर लगभग ढाई लाख लोगों की आने कि आस है। बीते शुक्रवार को प्रधानमन्रीज के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन सहित SPG कमांडो की भी तैनाती की गई है , और सुरक्षा को चौकस किया गया है। प्रधानमंत्री ढाई लाख लोगों को संबोधित करेंगें।
प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम
पूर्वाह्न 11: 25 – पीएम इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
दोपहर 12:10- विमान बरेली के एयरबेस स्टेशन पहुंचेगा।
12:15 – एमआई-17 हेलिकॉप्टर से प्रधानमंत्री शाहजहांपुर के लिए उड़ेंगे।
12:50 – शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर लैंड करेगा।
12:55 – पीएम हेलिपैड से वाहन द्वारा चलकर एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
एक से दो बजे तक प्रधानमंत्री गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में रहेंगे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
02 : 05 – प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से निकलकर दो बजकर दस मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे।
02 : 15 – पीएम का हेलिकॉप्टर उड़ेगा जो दो बजकर 50 मिनट पर बरेली पहुंचेगा।
02: 55 – प्रधानमंत्री विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।