60 साल की अपाहिज मां ने किया कमाल, बेटी के प्यार में 170 किलोमीटर की दूरी की तय

चंचल सैनी। जिस उम्र में लोग ठीक से चल भी नहीं पाते हैं। उस उम्र में एक अपाहिज मां ने 170 km सिर्फ इसलिए नाप दिया, क्योंकि उसे अपनी बेटी से मिलने जाना था। महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट की दुनिया में आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद कई बार हम भी हैरान हो जाते हैं। वहीं कई बार हमारी नजरों के सामने ऐसे-ऐसे वीडियोज आ जाते हैं। जिन्हें देखकर हम बाद थोड़ा दुखी से हो जाते है, और हमारे मन में एक ही सवाल उठता है, कि आजकल लोगों को क्या हो गया है? कहां मर गई है लोगों की इंसानियत। इस वीडियो को देखकर हम सब यही कहेंगे कि मां से ताकतवर इस दुनिया में कोई नहीं। इनके भीतर ऐसी शक्ति जो दुनिया की हर ताकत को नाकाम कर सकती है। यह सोचने की बात है। जहां 60 की उम्र के बाद लोगों के लिए बिना सहारे चलना मुश्किल होता है। वहीं एक अम्मा ट्राइसिकल लेकर अपनी बेटी से मिलने निकल पड़ी, और आठ दिनों में उसने 170 किलोमीटर का सफर तय किया। जो शायद ही कोई बूढ़ा इंसान कर पाए। अम्मा का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। दावा किया गया कि अपनी बेटी के पास पहुंचने में अम्मा को करीब आठ दिन की यात्रा करनी पडी। इस बूढ़ी अम्मा ने अपनी व्यथा सबको बताई लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं कि ऐसे में अम्मा ने अपनी बेटी को याद सताई, और उन्होंने अपनी ट्राईसाइकिल उठाई और वह सीधे अपनी बेटी के पास पहुंच गई। अब किसी भी इंसान के लिए इतना लंबा सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। लेकिन ये मां की शक्ति ही है. जिसने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिया।

About Post Author