साजिया। (ग्रेटर नोएडा) मेरठ में एकमुश्त समाधान योजना के दो चरण समाप्त हो चुके हैं। योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर तक का था, जिसमें बकाएदारों को बिजली बिल पर 100% की छूट दी गई थी। एकमुश्त योजना का पहले चरण में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। दूसरा चरण 1 से 15 दिसंबर तक चला। इसमें बकायदारों को 1 किलोवाट भार तक 100% और उसे अधिक पर 90% में छूट दी गई। ऊर्जा विभाग योजना का लाभ लेने के लिए बकायेदारों को आकर्षित नहीं कर पाया है। योजना के दोनों चरणों में पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों कल 42 लाख बकायेदारों में से मात्र 6.52 लाख बकायेदारों ने ही योजना का लाभ उठाया। 15 दिसंबर तक लगभग उनकी ओर से 700 करोड रुपए जमा किए गए। देखना यह है की योजना के तीसरे अंतिम चरण में बाकी बचे किरायेदारों में से कितने बकायेदार योजना का लाभ उठा पाते हैं। योजना का तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा, योजना के तीसरे चरण में छूट का प्रतिशत भी कम रहेगा। पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में लगभग 42 लाख उपभोक्ताओं पर विभाग के लगभग 6000 करोड़ बकाया थे। बकाया को जमा करने के उद्देश्य से 8 नवंबर को विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे