हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली ने शेयर किया अफगानिस्तान की टीनेज गर्ल का दर्दभरा लैटर

अफगानिस्तान पर तालिबानियों के आतंक के बाद से ही वहां की जनता के बीच अफरा-तफरी मची हुई है। तालिबान ने अपनी हुकूमत का आगाज कर दिया है, जिससे महिलाओं और बच्चों को कई तरह की यातनाएं भुगतनी पड़ रही हैं। तालिबानियों की क्रूरता के कारण लाखों लोग देश छोड़ने पर विवश हो गए हैं। अमेरिका, भारत और रूस जैसे कई देशों ने अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए एयरलिफ्ट मिशन की शुरुआत कर दी है। तालिबानी आतंक के सामने दुनिया के कई शक्तिशाली देशों ने चुप्पी साध ली है, वहीं पंजशीर तालिबान को चुनौती दे रहा है। इसी बीच हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजलीना जोली को अफगानिस्तान की एक टीनेज लड़की ने अपने देश के हालातों के विषय में लिखा एक पत्र भेजा था, जिसे अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लैटर को साझा करते हुए अफगान में फंसी महिलाओं की मदद करने की लोगों से गुहार लगाई है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के विषय में लिखा है “अफगान संकट से गुजर रहा है, हम सबको मिलकर मदद करनी चाहिए”। उन्होंने आगे लिखा कि “ लड़की ने पत्र में लिखा कि अफगान में कम्युनिकेशन खो रहा है, अपनी समस्या को खुलेतौर पर शेयर करने में डर लगने लगा है। उसका कहना है कि तालिबानी आतंक में महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है”। एक्ट्रेस ने अगली पंक्ति में लिखा कि “9/11 की घटना के पहले अफगानी शरणार्थियों से मिली थी। 20 साल के बाद फिर से अफगान में चिंता का विषय बन गया है”।

About Post Author

आप चूक गए होंगे