हमारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कई देशों ने सराहा: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति किसी एक विभाग या सरकार की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की है और देश में ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर बदलाव होते रहेंगे। यहा बातें उन्होंने इंटरनेशनल मोनोलिथिक कांफ्रेंस’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते कहीं। उन्होंने आगे बताया कि देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने अच्छा बताया है। ऑस्ट्रेलिया और मॉरिशस जैसे देशों ने इसकी तारीफ की है। प्राचीन ग्रंथों को लेकर उन्होंने कहा कि इनमें केवल ज्ञान ही नहीं है बल्कि ये विज्ञान और प्रौद्योगिकी से भरे हुए हैं.

About Post Author