बिहार के मुंगेर में शिक्षक और छात्र कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हडकंप

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बिहार के मुंगेर इलाके में तीन शिक्षकों सहित 22 छात्रों को कोरोना संक्रमण हो गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि इस स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दूसरे स्कूलों में कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।
इस संबंध में मुंगेल सीएस अजय कुमार ने बताया है कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से शिक्षकों और छात्रों को मिलाकर कुल 75 लोगों का रेंडम कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 3 शिक्षकों समेत 22 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सबके बाद डीएम के निर्देशानुसार मेडिकल टीम का गठन कर कोरोना संक्रमित छात्रों और शिक्षकों को असरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव छात्रों के परिवार या उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। बता दें कि बिहार सरकार के आदेश देने पर 4 जनवरी से 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का आदेश दिया गया था। आदेश जारी होते ही काफी छात्र स्कूल में आना शुरु हो गए हैं।

About Post Author