सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, उद्धव ठाकरे भी होंगे शामिल

शुक्रवार को सोनिया गांधी के द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये होने वाली इस बैठक के विषय में जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि इस दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, इस बैठक में हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र पर भी चर्चा हो सकती है। इसी के साथ कोरोना, अर्थव्यव्स्था एवं किसान आंदोलन जैसे तमाम मुद्दों पर भी बात हो सकती है।
बता दें, शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत 18 राज्यों के विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। वहीं, इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया है। अब देखना यह होगा कि इस बैठक में क्या निर्णय लिया जाएगा।

About Post Author