सीएसके को बड़ा झटका, सैम कुर्रन पहले मैच में नहीं खेलेंगे

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है। दूसरे चरण का पहला ब्लॉकबस्टर मैच गत चैंपियन मुंबई बनाम चेन्नई के बीच खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई के ओपनर फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के पहले चरण में फाफ डू प्लेसिस शानदार फॉर्म में थे। चेन्नई के इस इनफॉर्म बल्लेबाज ने इस सीजन के 7 मैचों में 300 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 145.45 रहा। भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में सैम कुर्रन भी खेल रहे थे। सैम कुर्रन इंग्लैंड से अभी तक यूएई के लिए नहीं पहुंचे हैं। सैम कुर्रन को आते ही 6 दिन का क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इस कारण से वह पहले मैच में मुबंई के खिलाफ उपलब्ध नहीं रहेंगे।
आपको बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से बहुत जल्द यूएई वापस आ गई थी। इसकी मुख्य वजह भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच का स्थगित होना है। हालांकि, ये दूसरे मैच से पहले क्वारंटाइन से बाहर आ जाएंगे। बता दें कि आईपीएल सीजन 14 के पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली शीर्ष पर बरकरार हैं।

About Post Author