साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, विंडोज़ 11 के फ़ेक इंस्टॉलर भेजकर कम्प्यूटर में सेंध लगाने की तैयारी

कहते हैं जोश में इंसान होश खो बैठता है और गलती कर देता है, ठीक ऐसा ही पिछले कुछ दिनों से कंप्यूटर यूजर्स के साथ हो रहा है। विंडोज़ 10 के बाद विंडोज़ 11 के इंतज़ार में लंबे वक्त से बैठे यूजर्स साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। जिसको लेकर साइबर सिक्योरिटी कंपनी कापर्स्क ने चेतावनी दी है। दरअसल, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विडोज़ 11 को लेकर कंप्यूटर-लैपटॉप यूजर्स काफी उत्साहित हैं। इस ओएस के नए वर्जन को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल करने के लिए वे घंटों इंटरनेट पर सर्च करने में बिता रहे हैं। यूजर्स की इसी उत्सुकता का साइबर अपराधियों ने फायदा उठाना शुरु कर दिया है। वे इन यूजर्स को विडोज़ 11 के फ़ेक इंस्टॉलर भेजकर उनके कंप्यूटर और लैपटॉप में सेंध मारने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें, साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले य़े अपराधी आपके कंप्यूटर की सभी फाइल्स को हैक करके आपके डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा पहुंचा सकते हैं। इसलिए साइबर सिक्योरिटी कंपनी कापर्स्क ने चेतावनी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी विडोज़ 11 अपडेट के साथ एक्स्ट्रा प्रोग्राम डालकर या मालवेयर(वायरस) पोस्ट कर रहे हैं। जिनमें मौजूद फाइलों के नाम अपडेट जैसे ही दिखते हैं लेकिन हैं नहीं। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को ऐसी ही फाइलों से बचना है।

About Post Author