चोरी हुई मोबाइल फोन और कार को ढूंढने में अब गुगल करेगा आपकी सहायता

आए दिन हम लोग मोबाईल और वाहन चोरी की खबरे अखबारों में पढ़ते रहते है। हमारे फोन को भी कई बार चोर ने चुराया है। चोरी होने के बाद हमारा फोन पुलिस में शिकायत करने के बाद भी नहीं मिलता है। अब इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए गुगल काम कर रहा है। इसके लिए गुगल find My Device नाम का एक फीचर ला रहा है। जिससे फोन और कार को आसानी से ढूंढ़ा जा सकता है। यह इस फोन में काम करेगा जिस डिवाइस में Google एंड्राइड सिस्टम होगा।

Google का ये नया फीचर iOS डिवाइस मे काम नहीं करेगा। मतलब आपके पास अगर एंड्राइड ऑटो इंफोटेनमेंट सिस्टम वाली कार और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन है, तो Google के इस नये फीचर के जरिए आप अपने कार और मोबाइल फोन को ढूढ़ पाएंगे। Google ऐसे ही एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी दूसरे मोबाइल फोन से आप अपने चोरी हुए मोबाइल का पता लगा पाएंगे। जल्द ही अपने यूजर्स को नई तरह की सुविधा देने जा रहा है। जिसकी सहायता से Google अकाउंट को अपने नये एंड्राइड ऑटो इंफोटेनमेंट सिस्टम में लॉग-इन किया जा सकेगा। अगर आपकी कार चोरी हो जाती है, तो Google आपके कार को ट्रैक करने की सुविधा देगा, इस फीचर में एक और खास बात होगी कि बिना आपकी इजाजत के आपकी कार कोई भी नहीं चला सकेगा। Google की तरफ से इस नये फीचर को कब तक जारी किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

About Post Author