आई फोन बनाने के खर्च को जानकर रह जाएंगे दंग, बनाने में कितना आता हैं खर्च

मोबाइल फोन आज हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत मोबाइल से होती हैं और अंत भी, आज के समय में हर कोई, iphone जैसी लग्जरी फोन रखना चाहता हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण लोगों का सपना टूट जाता हैं । iPhone पर टैक्स, प्रॉफिट और अन्य कॉस्ट लगती है, जिसकी कारण iphone इतना महंगा हो जाता है। iphone खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं। लेकिन iphone बनाने में काफी कम लागत आती हैं, वहीं अगर iPhone को एक्सपोर्ट या असेंबल किया जाता है, तो इसकी कीमत कम हो जाती है।
तो आइए जानते हैं कि एक iPhone को बनाने में कितने रुपये की लागत है। इस समय इण्डिया में iphone 12 की सेल हो रही हैं। अगर iphone 12 की बात करे तो 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 84,900 रुपये है। जबकी 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 79,999 हैं। काउंटरपॉइन्ट की रिपोर्ट की माने तो iPhone 12 को बनाने में मात्र 30,300 रुपये की लागत है। iPhone 12 की महंगी कीमत होने की वजह उसमें लगे OLED का डिस्प्ले है। जिसके वजह से इसकी कीमत ज्यादा हो जाती हैं। भारत में iphone 12 की शुरुआती कीमत 79, 900 रुपये है। जबकि iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 64,900 रुपये है। वहीं अमेरिका में iPhone 12 की कीमत 799 डॉलर यानी की करीब 58,600 रुपये है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे