संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रही है महराष्ट्र सरकार-जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीते दिन संवैधानिक मूल्यों का हनन हुआ है। इस तरह की कार्रवाई से न हम डरने वाले हैं और ना हम दबने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरह से हम लड़ाई जारी रखेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नारायण राणे द्वारा दिए गए बयान का समर्थन न करते हुए कहा कि हम नारायण राणे की बात का समर्थन तो नहीं करते लेकिन हम उनका समर्थन करते रहेंगे। फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत माता को गाली देने वाले और हिदुओं को अपशब्द कहने वाले सर्जील उस्मानी के विरूद्ध शिवसेना कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती। उस पर न तो एफआईआर दर्ज होती है और न ही गिरफ्तारी।
उन्होंने आगे कहा कि नारायण राणे के एक बयान पर एफआईआर हो जाती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। सरकार पुलिस प्रशासन और कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नारायण राणे की गिरफ्तारी पर कहा है कि लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि अनिल देशमुख से लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत न जाने कैसे-कैसे बयान देते हैं फिर भी इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती।

About Post Author