वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार

आस्ट्रेलियाई टीम इस समय 3 एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पहले मुकाबलें में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार 133 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में 257 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 123 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 27 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए, वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 56 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।
सीरीज के पहले मुकाबले में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहद अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। आरोन फिंच के बाहर होने के कारण पहली बार आस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई कर रहे एलेक्स कैरी ने शानदार 67 रन और एश्टन टर्नर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने उतरी तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजो ने कमाल कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 8 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट, जोस हैजलवुड ने 6 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और टीम को मुकाबले में जीत दिलाई।

About Post Author