लखनऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी गिरधारी को एनकाउंटर में किया ढ़ेर, विकास दुबे जैसा हुआ हाल

लखनऊ पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड में तीन दिन की रिमांड पर चल रहे आरोपी गिरधारी को आज सुबह एनकाउंटर में ठिकाने लगा दिया। जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए आज सुबह गिरधारी को सहारा अस्पताल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग लेकर पहुंचे। गाड़ी रुकने के साथ ही आरोपी इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक में सिर मारकर उनकी पिस्टल को छीनकर भागने लगा। यह देख वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल सिंह ने पीछा किया तो गिरधारी उनके ऊपर फायर करता हुआ झाड़ियों में भाग गया। झाड़ियों में छिपने के दौरान उसने पुलिस पर कई फायर किए। इसकी सूचना 112 पर तत्काल दी गई। कुछ समय बाद पुसिस ने उसको घेरकर आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फिर गोली चला दी। पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग के दौरान उसको गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरधारी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई।

About Post Author