राजस्थान के जालोर में पानी नहीं मिलने से मासूम बच्ची की मौत, बीजेपी ने गलहोत और सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल

राजस्थान के जालोर जिले में पानी नहीं मिलने के कारण पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव के पास उसकी नानी को भी बेहोश पाया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाने के बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने घटना को शर्मनाक बताते हुए गहलोत सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घेरा। केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि अब राजस्थान सरकार, सोनिया और राहुल चुप क्यों हैं?
दूसरी तरफ मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिवार वालो को सौंप दिया है। महत्वपूर्ण बात है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत पानी के कमी के कारण हुई बताई गई है। जानकारी के अनुसार घटना जालोर जिले के रानीवाड़ा इलाके के रोड़ा गांव की है जहां पर रविवार के दिन दोपहर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था।

About Post Author