बीजेपी ने सोनिया और राहुल पर साधा निशाना, कहा- मां-बेटे को नहीं है भारतीय वैक्सीन पर भरोसा

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधता रहा है। वहीं बीजेपी भी अपने तरीके से इसका जवाब लगातार देती रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वैक्सीन लगाई की नहीं इस बात को लेकर सवाल किया है। केंद्र सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है या नहीं। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार की कोविड-19 पॉलिसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब देश में वैक्सिनेशन की शुरूआत हुई तो कांग्रेस के कई नेताओं ने इसकी कारगरता को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं अब कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने भी वैक्सीन को लेकर कहा था कि हम भी कोरोना का टीका लगवाएंगे

About Post Author