योगी सरकार ने एक बार फिर बढ़ाया लॉकडाउन, सोमवार तक रहेगा सब बंद

यूपी पंचायत चुनाव के खत्म होते ही योगी सरकार की नींद अब खुलती नजर आ रही है। कोरोना से हालात बद्तर होने के बाद प्रदेश सरकार को कोरोना का डर सताने लगा है, जिसके चलते एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सीएम के इस निर्णय के बाद अब य़ूपी में 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हांलाकि, पहले 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। लिहाजा अब पूरे हफ्ते सूबे में लॉकडाउन लगा रहेगा। इस दौरान सभी गैर-जरुरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं शर्तों के साथ जारी रहेंगी।
गौरतलब है, यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 25,858 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 352 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

About Post Author