भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच आज, पिछले मैच में श्रीलंका को मिली थी शर्मनाक हार

भारतीय युवा टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला खेली जा रही है। श्रृंखला के पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मंगलवार 20 जुलाई यानी आज प्रेमदास स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। बता दें कि मेजबान टीम श्रीलंका ने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 262 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 36.4 औवर में जीत दर्ज कर ली थी, पहले मुकाबले में शानदार सात विकेट से जीत दर्ज के बाद शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम आज दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम दूसरे मुकाबले में दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने साथ-साथ श्रंखला को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

About Post Author