एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका, चोट के कारण बैठना पड़ा बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 20 जुलाई यानी आज कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले रविवार 18 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को चोट लग गई थी और वह पहला मुकाबले खेल नहीं पाए थे और उनको बाहर बैठना पडा था। सैमसन की जगह इशान किशन को एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मुकाबले में पहली बार खेलने का मौका मिला और ईशान किशन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले 59 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। बता दें कि दरअसल संजू सैमसन के घुटने में चोट लगी थी इसलिए वह पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने रविवार को बयान जारी करते हुए दी थी। अब देखना यह होगा की क्या सैमसन तीसरे मुकाबले तक चोट से ठीक हो पाएंगे और मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।

About Post Author