बीसीसीआई का मिला संकेत,धर्मशाला में हो सकता है टी-20 विश्वकप

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की बजह से खेल जगत पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन ऐसे में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए हैं कि टी-20 विश्वकप हो सकता है। बता दें कि इस बार अक्टूबर – नवंबर में टी-20 विश्वकप की प्रतियोगिता धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हिमांचल प्रदेश में हो सकती है। उन्होंने बताया कि भारत में सभी मैच नियमानुसार खेले जाएंगे। इस पर व्यवस्थित तैयारियां की जा रही है। धूमल का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन से धर्मशाला को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मशाला को पर्यटन की नगरी के नाम से जाना जाता है। पिछले वर्ष इसी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच का मुकाबला होना था, लेकिन भारी बारिश होने के कारण उसको रद्द कर दिया गया था। ज्ञात हो कि धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के बड़े स्टेडियमों में से एक माना जाता है। इसकी खूबसूरती का राज यहां की हरियाली से दर्शाया जा सकता है। कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने क्रिकेट मैच का आगाज कर दिया है। अनुमति मिलते ही अक्टूबर – नवंबर में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगता का उद्धाघटन किया जाएगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे