आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल की कोरोना जांच नेगेटिव

आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। आइपीएल के पिछले सीजन में काफी कमाल कर दिखाने वाले आरसाबी के बाएं हाथ कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से ही वो बेंगलुरु में क्वारंटाइन थे।
पड्डीकल के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से आरसीबी की टीम और उनके फैंस काफी निराश हुए थे। क्वारंटाइन में रहने के बाद उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अब निगेटिव आई है जिससे वह अब आरसीबी के बायो-बबल में जुड़ने के लिए फिट हो गए हैं। पड्डीकल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आरसीबी की मेडिकल टीम उनके साथ लगातार संपर्क में थी। आरसीबी ने एक प्रेस रिलीज में खुशी जताते हुए बताया है कि आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल बुधवार 7 अप्रैल 2021 को बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ टीम में शामिल हो गए हैं।

About Post Author