बिहार के रोहतास जिले में पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने छत से लगाई छलांग, मौत

बिहार के रोहतास जिले में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामला तिलौथू थाना अंतर्गत तिलौथू उत्तर पट्टी का है। जहां पर पुलिस आरोपी मल्लू कुमार यादव को घर से गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। देर रात छापे के दौरान मल्लू ने पुलिस से बचने के लिए छत से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मल्लू पर थाने से एक बालू के ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाने का आरोप है। वहीं परिवार वालों का कहना है कि जिस दिन के आरोप पुलिस मल्लू पर लगा रहा है उस दिन वह पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था जिसकी वीडियो उन लोगों ने पुलिस को दे दी थी लेकिन निर्दोष होने के बाद भी पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही थी।
परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का शव सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक अर्चना कुमारी का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी छत से कूद गया जिस वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author