बिजनौर की पटाखा फैक्टी में लगी आग, पांच की मौत, चार झुलसे

यूपी का बिजनौर जिला आज तेज धमाके से दहल उठा। शहर के बक्सीवाला रोड पर स्थित पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में धमाका हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि फैक्टरी के आसपास का इलाका धमाके की गूंज से दहल उठा। धमाके के बाद आस-पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा है कि फैक्टरी में कई कारीगर काम कर रहे थे इसी दौरान वहां पर आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। डीएम ने आगे बताया कि आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि फैक्टरी में गुरुवार को कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे