गैस के चूल्हे पर फूंके 5 लाख रुपये, तहसीलदार के बदले लेता था घूस

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के निवासी वेंकेटैया गौड़ ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। गौड़ ने एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के डर से 5 लाख रुपये की करेंसी को गैस के चूल्हे पर फूंक दिया। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि गौड़ एक सैदुलु नाम के तहसीलदार का एजेंट है, उसके कहने पर घूस लेता है। हाल ही में गौड़ को 5 लाक रुपये की घूस मिली थी जिसको उसने अपने घर पर छुपा रखा था।
बता दें, जांच टीम के पहुंचने से पहले ही युवक ने 5 लाख की पूरी रकम गैस के चूल्हे से जला डाली। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम जब उसके घर पहुंची तो उसने पहले तो दरवाजा नहीं खोला जैसे-तैसे अधिकारी उसके गर में दाखिल हो सके। जिसके बाद उन्होंने किचन से अधजली रकम बरामद करी।
एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक किचन से मिली रकम में 92000 रुपये पूरी तरह जल चुके थे जबकि बाकी के बचे रुपये अधजली हालत में मिले हैं। बाकी के नोट 500 और 2000 के हैं। पूरी रकम को जब्त कर गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की छानबीन जारी है।

About Post Author