पीएम मोदी ने बर्धमान में ममता बनर्जी को घेरा, कहा- दीदी एक बार बंगाल से गई तो कभी नहीं आएंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर बर्धमान के तलित साई सेंटर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने चार चरण के चुनाव में दीदी के प्लान को फेल कर दिया है और अब उनकी पारी खत्म हो चुकी है। रैली में उन्होंने किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार हत्याकांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी किस मां के सम्मान की बात करती है। साथियों आपने देखा पढ़ा होगा कि बिहार के पूॢणया जिले के गांव में कल एक मां और एक बेटे की चिता एक साथ जलाई गई। बहुत हृदय विदारक दृश्य था। मां की मृत्यु अपने बेटे की हत्या के सदमें में हुई थी। कौन था वह वीर जवान। वह वीर जवान दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था। लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीट कर उस पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई। पीएम मोदी ने कहा, ‘चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खेला हो गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं. दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी.’

About Post Author