पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 42,618 मामले, 330 की हुई मौत

देश में कोरोना मामले एक बार फिर उछल पर हैं। केरल के मामलों की संख्या 40 हजार से अधिक बनी हुई है। वहीं इस हफ्ते के आंकड़ों पर ध्यान दें तो केवल मंगलवार को ही 30 हजार मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद मामले 47 हजार से ऊपर तक पहुंच गए। हालांकि, फिर मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है।
बता दें, कि शनिवार को 42 हजार मामले दर्ज हुए हैं। अब इनकी संख्या चार लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। मामलों में बढ़ोतरी का एक सबसे बड़ा कारण केरल में बिगड़ी स्थिति है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 42,618 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सिर्फ केरल से ही 29 हजार से अधिक मामले मिले हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 36,385 रही।

About Post Author