देश में कोरोना के मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में 32,937 नए केस, 417 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लोगों में वायरस के लेकर काफी जागरूकता आई है। इसी के चलते कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जो आंकड़े पेश किए है उनके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले सामने आए है। और वहीं संक्रमण से मरने वालो की संख्या 417 हैं। दूसरे तरफ 35,909 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं। वहीं अब तक देश में मरने वालों की संख्या 4,31,642 हो गई है। वहीं बीते रविवार को 24 घंटो में कोरोना के 36,083 नए मामले सामने आए थे वहीं 493 लोगों की मौत भी हुई थी। स्वस्थ होकर घर लौट गए मरीजों की संख्या 37,927, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3,85,336 थी। गुजरात सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए आठ शहरों में लॉकडाउन को 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जूनागढ़, राजकोट, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोनो को लेकर केरल में भी चिंता बढ़ गई है। केरल में 2,000 से ज्यादा कोरोना का केस सामने आए हैं।

About Post Author