देश के कई इलाकों में कोरोना तीसरे स्टेज में, 4400 के पार हुई मरीजों की संख्या

सौरभ
देश में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत के कई इलाकों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के मरीजों की संख्या ने चार हजार आंकड़ा पार कर लिया है। जिसमें अब तक कुल मामले बढ़कर 4421 हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 114 हो चुकी है। वहीं कोरोना से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 326 हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कई इलाकों में कोरोना का कम्यूनिटी प्रसार हुआ है। वहीं भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे स्टेज के बीच में है। कुछ हॉटस्पॉट्स में लोकल कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है, वहां पर भी अगर हम स्थिति को रोक ले तो कोई चिंता की बात नहीं है। शुरुआती कम्युनिटी स्प्रेड कुछ पॉकेट्स में शुरू हो रहा है, इसलिए अब हमारा ज्यादा सतर्क रहना जरुरी हो गया है। लॉकडाउन के सवाल पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि 10 तारीख के बाद जो डाटा हमें प्राप्त होगा तभी हम कह पाएंगे कि लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं। स्थिति सामान्य होने में तो समय लगेगा, क्योंकि यह वायरस इतनी आसानी से जाने वाला नहीं है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे