कोविद-19 का कहर जारी, गुजरात में 46, राजस्थान में किए गए 26 नए पॉजिटिव मामले दर्ज

भारत में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के चलते भी कोरोना वायरस की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज गुजरात में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 46 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट किए गए 46 मामलों में अहमदाबाद से 11, वडोदरा से 17, पाटन से 2, राजकोट से 5, कच्छ 2, भरुच 4, गांधीनगर 1, भावनगर से 4 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राजस्थान में 26 और नए कोविद -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि असम में पहली मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के देशभर से 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय हैं, 504 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 199 लोगों की मौत हो गई है।
दुनिया भर में, स्थिति गंभीर बनी हुई है। वायरस से मौत का आंकड़ा 94,000 को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 1,783 मौतों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका 16,478 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश बना।

About Post Author